गंगा ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के दिनकर भवन में आज दिनांक 29-01-2019 को प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शिक्षकों, प्राध्यापकों, प्राचार्य द्वय एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई.
Monthly Archives: January 2019
B.Ed. Combined Entrance Test 2019
B.Ed. Combined Entrance Test 2023
समापन सह सम्मान समारोह
रविवार 20 जनवरी को गंगा ग्लोबल बी.एड कॉलेज में एनआईओएस के द्वारा आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। दिनकर सभागार में प्रशिक्षुओं के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक सर्वेश कुमार थे। अपने संबोधन में श्री कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण समाप्त हो जाता है लेकिन शिक्षण जीवन भर चलता रहता है। उसका अंत नहीं होता। उन्होंने प्रशिक्षुओं से अनुरोध किया कि समाज निर्माण के लिए तथा व्यक्तित्व निर्माण के लिए शिक्षा के क्षेत्र में निष्ठा एवं इमानदारी पूर्वक कार्य करें। कार्यक्रम को संस्थान के प्राचार्य तथा डी.एल.एड. प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ.एस.पी.दूबे सहित कई अध्यापकों ने भी संबोधित किया। एनआईओएस के द्वारा चलाए जा रहे डी.एल.एड. प्रशिक्षण कार्यक्रम के सह-संयोजक प्रो.सूर्यप्रताप थे। इस अवसर पर अध्यापकों को सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम में गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज के प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीजे.एन.यादव, उप-प्राचार्य डॉ.राजेश सिंह, प्रो.सुधाकर पांडेय,प्रो.अनामिका, प्रो.रुपेश,प्रो. बिनोद, प्रो.नीलम, प्रो.नीरज,प्रो.अंजली,प्रो.रश्मि,प्रो.विपिन,प्रो. कामायनी सहित सभी अध्यापकगण मौजूद थे। लगभग दो सौ प्रशिक्षुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।