
गंगा ग्लोबल प्रीमियर लीग (GGPL) 2025 का रोमांचक समापन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में व्रजेश कुमार फाउंडेशन के सचिव अखिलेश कुमार ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने आजादी की लड़ाई में शामिल अमर शहीद व स्वतंत्रता सेनानी को याद करते हुए नमन किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। निदेशक सह दरभंगा स्नातक क्षेत्र के एमएलसी सर्वेश कुमार, गंगा ग्लोबल बीएड कालेज के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार, एमबीए कालेज के प्राचार्य डॉ. सुधा झा तथा गंगा ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार उपस्थित थे।
एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कुर्बानी देने वालों के सपनों को साकार करने के लिए काम करना चाहिए, तभी हमारा देश विकसित राष्ट्र बनेगा। बीएड कालेज के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में लघु नाटक : मंगल पाण्डेय का मंचन किया गया। मंच संचालन प्रशिक्षु शालिनी प्रिया एवं कन्हैया कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी प्रो. परवेज यूसुफ ने किया।
लघु नाटक – मंगल पाण्डे में शिवम, सौरभ, दिवाकर, छोटू, मनीष, रौशन, आशीष, आदित्या, रूपेश, हरेराम, रिकेश, गौरव, सोनू, निलेश, मुरारी, रौशन, सुदीप, बब्लू ने भूमिका का निर्वाह किया।
देशभक्ति और राष्ट्रीय गीतों को रूचि कुमारी, मेघना कुमारी, रागिनी कुमारी, स्नेहा भारती, अदिति कुमारी, रिया कुमारी, अनामिका कुमारी, प्रिति कुमारी, अंजली कुमारी, पूजा कुमारी, रिंकी कुमारी, अदिति कुमारी, आरती कुमारी, फरहा नाज़, अरूणिमा कुमारी, मिसा कुमारी, साक्षी कुमारी, रूपम कुमारी, गौरव कुमार, आदित्य कुमार, सौरभ कुमार, शिवम कुमार, रिकेश कुमार, सोनू कुमार, कन्हैया कुमार, आशीष कुमार।
भाषण में रौशन कुमार, अदिति कुमारी, प्रिति कुमारी, गौरव कुमार, अभिनव कुमार।
प्रो. सुधाकर पाण्डेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. अमर कुमार, प्रो. विपिन कुमार, डॉ. कामायिनी कुमारी, डॉ. अनीथा एस., डॉ. राजवंत सिंह ने सम्बोधन किया और शुभकामनाएं दीं।
सफलता की कीमत, सोशल मीडिया का प्रभाव और संस्कार द इंडियन मोरल वैल्यू नाटकों के साथ युवा उत्सव समारोह सह प्रतियोगिता सम्पन्न
गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन बेगूसराय ने दो दिवसीय RCEM उपागम के अनुसार पाठ- योजना के निर्माण एवं मुख्य सूक्ष्म शिक्षण कौशल अभ्यास (RCEM Approach of Lesson Planning and Core Micro-teaching Skills) हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, विलासपुर, छत्तीसगढ़ के प्रोफेसर संबित कुमार पाढ़ी हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य प्रशिक्षक डॉ. पाढ़ी, प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार के साथ प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करकेन्द्रीय विश्वविद्यालय विलासपुर, छत्तीसगढ़ के प्रोफेसर संबित कुमार पाढ़ी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए RCEM एप्रोच आफ लेशन प्लानिंग और सुक्ष्म शिक्षण पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के प्लानिंग में प्रशिक्षुओं की जरूरतों का ध्यान रखना सबसे आवश्यक है। शिक्षण प्रक्रिया के नियोजन में समय प्रबंधन एक महत्वपूर्ण पहलू है।
प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि एक शिक्षक के लिए माइक्रो टीचिंग और लेशनप्लान बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस कार्यशाला का आयोजन आपको एक अच्छा शिक्षक बनाने के लिए किया जा रहा है। कार्यशाला का संयोजन डॉ. अनीथा एस ने किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत कुमारी ममता, हर्षिता कुमारी तथा पल्लवी कुमारी ने स्वागत गीत से हुई, जबकि प्राचार्य डॉ. नीरजन कुमार, प्रो. विपिन कुमार एवं डॉ. अनीथा एस ने अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य प्रशिक्षक का सम्मान किया।
कार्यशाला में सत्र 2023-25 एवं सत्र 2024-26 के सभी प्रशिक्षुओं के साथ प्राध्यापकगण शामिल रहे।