92 में 70 प्रशिक्षुओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया।
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबद्धता प्राप्त गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन की प्रशिक्षु वैशाली तान्या, रवि प्रभात, अदिति, सपना कुमारी, स्वाति, आकांक्षा, सत्यम राज, गौरी शंकर, स्वीटी, अश्विनी के साथ अंकिता, दीपक, चंदन, सोनू आदि ने गंगा ग्लोबल बी0एड0 काॅलेज का मान बढ़ाया है। प्रशिक्षुओं ने अधिकतम 91.53 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। आंकड़ों की बात करें तो 92 प्रशिक्षुओं में 70 प्रशिक्षुओं ने 80 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किया है वहीं 22 प्रशिक्षुओं ने 70 से 80 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किया है। ये एक बड़ी उपलब्धि है।
इस उपलब्धि के लिए निदेशक व बिहार विधानपरिषद सदस्य सर्वेश कुमार ने कहा कि शिक्षा के महान उद्देश्य के लिए कड़ी मेहनत प्रतिबद्धता और समर्पण को मजबूत करता है। इससे सफलता प्राप्त होती है।
प्राचार्य डाॅ0 नीरज कुमार ने प्रशिक्षुओं के साथ सभी प्राध्यापकों को भी बधाई दी और कहा कि ये उपलब्धि का श्रेय प्रशिक्षुओं के साथ सभी प्राध्यापकों को जाता है। नियमित क्लास करने का ये प्रतिफल है। प्रशिक्षु वैशाली तान्या ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में स्तंभ होते है। गंगा ग्लोबल इंस्टियूट ऑफ टीचर एजूकेशन के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहती हूँ कि उन्होंने हम सभी प्रशिक्षुओं को इतना सहयोग किया। इस अवसर पर प्रो. सुधाकर पांडेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. अंजली, प्रो. बिनोद कुमार, प्रो. विपिन कुमार, डाॅ0 कामायनी कुमारी, प्रो. अमर कुमार, प्रो. अभिषेक कुमार, डाॅ0 गुडडू कुमार सिंह, प्रो. अनीथा एस, प्रो. पिंटू कुमार, प्रो. धनंजय कुमार व डाॅ0 अविनाश कुमार, कार्यालयकर्मी मनीष कुमार तथा प्रकाश सिन्हा के साथ आलोक कुमार ने भी सभी प्रशिक्षुओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।