8 मार्च 2018 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गंगा ग्लोबल इंस्टीच्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के दिनकर सभागार में महिला दिवस के अवसर पर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। स्थानीय श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सपना चौधरी, निदेषक सर्वेष कुमार तथा प्राचार्य ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया। प्रषिक्षुओं ने महिला सषक्तिकरण पर आधारित समूह गीतों का गायन भी किया.- बुनियाद है, चट्टान है, मीनार है, औरत……।उक्त अवसर पर कॉलेज के प्रषिक्षुओं के साथ प्राध्यापकगण भी उपस्थित थे।
![](https://ggite.ac.in/wp-content/uploads/2023/03/DSC_0033-1024x683.jpg)
![](https://ggite.ac.in/wp-content/uploads/2023/03/DSC_0029-1024x683.jpg)
![](https://ggite.ac.in/wp-content/uploads/2023/03/DSC_0082-1024x683.jpg)
![](https://ggite.ac.in/wp-content/uploads/2023/03/DSC_0063-1024x683.jpg)