गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर के अंतर्गत जिले के प्रथम बी. एड. कॉलेज गंगा ग्लोबल शिक्षक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान का पाँचवाँ स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। वर्तमान और पूर्व प्रशिक्षुओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । गंगा ग्लोबल समूह के निदेशक सर्वेश कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम इन पाँच सालों की उपलब्धियों पर गौरवान्वित हैं साथा ही हम अपनी कमियों से भी अवगत हैं। हमारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है लेकिन इमानदारी, लगन और प्रयास के द्वारा हम इसे निश्चित रूप से प्राप्त कर लेंगे । हमें अपनी असफलताओं से सीखना होगा तभी हम सफलता की नई ऊंचाईयों को छू पाएंगे। स्थापना समारोह को सम्बोधित करते हुए संस्थान के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा नेतरहाट विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्रीमान मंगलदेव ने प्रशिक्षुओं को अपना आशीर्वाद दिया और संस्थान के विभिन्न आयोजनों तथा कार्यकलापों का संचालन का दायित्व प्रशिक्षुओं के ही हाथों में देने की बात कही। संस्थान के उप-प्राचार्य डॉ. राजेश सिंह ने गंगा ग्लोबल बी.एड. कॉलेज के पाँच सालों की उत्कृष्टता की यात्रा का व्योरा एक पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से रखा। उन्होंने प्रस्तुति में ये बताया कि संस्थान ने इन वर्षों के दौरान उत्कृष्ट सफलता हासिल की है। एक तरफ यहाँ के प्रशिक्षुओं ने पूरे विश्वविद्यालय में दो बार गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं संस्थान ने समाजिक कार्यकलापों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्थान के प्रबंध-समिति के सदस्य जगदीश नारायण यादव, प्राचार्य डॉ एस.पी.दूबे तथा अन्य प्राध्यापकों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के आयाम” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षुओं एवं प्राध्यापकों ने अपने पेपर प्रस्तुत किये। इसके पहले संस्थान के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। गंगा ग्लोबल विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कविता-पाठ किया । मौके पर प्रो. सुधाकर पांडे, प्रो. अनामिका कुमारी, प्रो.रुपेश कुमार, प्रो. सूर्यप्रताप, प्रो.परवेज़ युसुफ ,प्रो. बिपिन, प्रो. कामायनी, प्रो. अंजली, प्रो. रश्मि, प्रो. नीलम,प्रो बिनोद, आतिश कुमार, मनीष कुमार, अनंत, प्रकाश सहित गंगा ग्लोबल बी.एड. कॉलेज के सभी कर्मचारी और प्रशिक्षु उपस्थित थे ।