Debate on “One Nation One Election”

A debate on “ONE NATION, ONE ELECTION’ was conducted in GGITE, Begusarai on 22nd February 2025, Saturday. The teacher trainees expressed their constructive opinions on the topic. Various perspectives on the topic from the effect on local issues vs national issues, economic viability, better productive days, cooperative federalism, freedom of expression and cultural vibrance was discussed. The debate was organised by Dr Anitha Suseelan S. Principal Dr Neeraj Kumar, Prof Sudhakar Pandey, Dr Abinash Kumar and Prof Kundan Kumar also graced the occasion with their presence and opinions.

गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में सचिव अखिलेश ने फहराया तिरंगा, याद किए गए शहीद व सेनानी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में व्रजेश कुमार फाउंडेशन के सचिव अखिलेश कुमार ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने आजादी की लड़ाई में शामिल अमर शहीद व स्वतंत्रता सेनानी को याद करते हुए नमन किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। निदेशक सह दरभंगा स्नातक क्षेत्र के एमएलसी सर्वेश कुमार, गंगा ग्लोबल बीएड कालेज के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार, एमबीए कालेज के प्राचार्य डॉ. सुधा झा तथा गंगा ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार उपस्थित थे।
एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कुर्बानी देने वालों के सपनों को साकार करने के लिए काम करना चाहिए, तभी हमारा देश विकसित राष्ट्र बनेगा। बीएड कालेज के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में लघु नाटक : मंगल पाण्डेय का मंचन किया गया। मंच संचालन प्रशिक्षु शालिनी प्रिया एवं कन्हैया कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी प्रो. परवेज यूसुफ ने किया।

लघु नाटक – मंगल पाण्डे में शिवम, सौरभ, दिवाकर, छोटू, मनीष, रौशन, आशीष, आदित्या, रूपेश, हरेराम, रिकेश, गौरव, सोनू, निलेश, मुरारी, रौशन, सुदीप, बब्लू ने भूमिका का निर्वाह किया।

देशभक्ति और राष्ट्रीय गीतों को रूचि कुमारी, मेघना कुमारी, रागिनी कुमारी, स्नेहा भारती, अदिति कुमारी, रिया कुमारी, अनामिका कुमारी, प्रिति कुमारी, अंजली कुमारी, पूजा कुमारी, रिंकी कुमारी, अदिति कुमारी, आरती कुमारी, फरहा नाज़, अरूणिमा कुमारी, मिसा कुमारी, साक्षी कुमारी, रूपम कुमारी, गौरव कुमार, आदित्य कुमार, सौरभ कुमार, शिवम कुमार, रिकेश कुमार, सोनू कुमार, कन्हैया कुमार, आशीष कुमार।

भाषण में रौशन कुमार, अदिति कुमारी, प्रिति कुमारी, गौरव कुमार, अभिनव कुमार।

प्रो. सुधाकर पाण्डेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. अमर कुमार, प्रो. विपिन कुमार, डॉ. कामायिनी कुमारी, डॉ. अनीथा एस., डॉ. राजवंत सिंह ने सम्बोधन किया और शुभकामनाएं दीं।