गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में स्थित गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन, गंगा ग्लोबल स्कूल तथा गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के कर्मियों ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमान मंगलदेव पाण्डे ने झंडोत्तोलन किया और 73 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
झंडोत्तोलन के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति गीत के साथ देशभक्ति भाव नृत्य तथा एकांकी (लघु नाटक)-“कथा आज़ादी की” का मंचन किया गया। गायन में तृप्ति, प्रतिभा, प्रियांशु, पूजा, खुशबू, सौम्या, निभा, साक्षी, अभिषेक, कृष्ण कुमार, सोनू तथा विकास ने भाग लिया। संगीत संचालन प्रो0 राजीव तथा वादन गंगा ग्लोबल स्कूल के छात्र सत्यम और राहुल ने किया। वहीं
भाव नृत्य “देश रंगीला-रंगीला” में पल्लवी और वर्षा ने प्रशिक्षुओं और प्राध्यापकों का काफी मनोरंजन किया।
राष्ट्रीय एकता और भाईचारा पर आधारित नाटक- “कथा आज़ादी की” परिकल्पना एवं निर्देशन प्रो0 परवेज़ यूसुफ़ ने किया तथा अपने अभिनय प्रतिभा का परिचय चुलबुल, प्रियांशु, विकास, राजेश, प्रिंस, सोनू, हरिओम तथा रजनीश ने दिया।
इस अवसर पर श्रीमान सर्वेश कुमार ने कहा कि हमें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संकल्प लेना चाहिए कि अपने कर्मो से त्याग, बलिदान और कुर्बानी देने वालों की शहादत को अभिसिंचित करेंगे। हम सभी को अपनी क्षमता के अनुसार अवश्य प्रयास करनी चाहिए। प्राचार्य डॉ0 राजेश सिंह ने संबोधन में कहा कि हम अपनी भागीदारी देश के नव निर्माण में दें तथा अपने कार्य के प्रति समर्पित होकर अपना बेस्ट देने की कोशिश करें। उक्त अवसर पर गंगा ग्लोबल बी0एड0 काॅलेज के प्रो0 सुधाकर पांडेय, प्रो0 अनामिका, प्रो0 अंजलि, प्रो0 कामायनी, प्रो0 नीलम, प्रो0 रश्मि, प्रो0 रूपेश कुमार, डाॅ0 नीरज, प्रो0 बिनोद कुमार, प्रो0 विपिन कुमार, प्रो0 अमर कुमार के साथ गंगा ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य अनिल सिंह व शिक्षकगण तथा जीजीआईएमएस के निदेशक श्रीमान जे0एन0 यादव व वहां के प्राध्यापकगण उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 परवेज़ यूसुफ़ ने तथा मंच संचालन प्रशिक्षु सोनम सिन्हा ने किया।