गंगा ग्लोबल बी0एड0 कालेज के प्रशिक्षुओं ने शहीद दिवस पर दिया श्रद्धांजलि।

गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन ने शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
कार्यक्रम के आरंभ में दो मिनट का मौन रखा गया तथा महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात बापू का प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए प्रशिक्षु मोनी कुमारी, हर्षिता कुमारी तथा मेधा कुमारी ने प्रस्तुत किया तथा रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम भजन को आईसा कुमारी, लिपि कुमारी हिमरेणु कुमारी, शाम्भवी कुमारी, लिपि कुमारी ने तथा सावरमति के संत तूने कर दिया कमाल को प्रस्तुत किया रीतेश कुमार, अभिलाषा कुमारी, पूजा कुमारी, प्रतिमा कुमारी व भारती ने। कविता एवं विचारों को साझा किया मोनी कुमारी, कायनात, शाहीन प्रवीण, चन्दा कुमारी, करिश्मा कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, रूची कुमारी, मोनी कुमारी, निशिका कुमारी, पल्लवी कुमारी, दिव्या कुमारी, प्रदीप कुमार, निपुण कुमार, कुलदीप कुमार, रीतेश कुमार, रितु भारती, चांदनी कुमारी, रौशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नेहा कुमारी, अंगुरी खातून, मौसम कुमारी, अनुराधा कुमारी आदि प्रशिक्षुओं ने।
गांधी जी के साधारण व्यक्तित्व और साधनापूर्ण जीवन ने सिर्फ भारत को ही नहीं, बल्कि विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का रास्ता दिखाया।
भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने में गांधी जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने भारत की आजादी, विकास और समृद्धि के लिए अपना जीवन तक बलिदान कर दिया।
सहायक प्राध्यापक प्रो सुधाकर पांडेय, प्रो परवेज़ यूसुफ़, प्रो अंजली, प्रो विपिन कुमार, डॉ कामायनी कुमारी, प्रो अमर  कुमार, डा अनिथा एस, डा अविनाश कुमार, प्रो पिंटू कुमार ने महात्मा गांधी के विचारों को साझा किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित किया। उक्त अवसर पर कार्यालय कर्मी प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे।
संयोजन किया प्रो परवेज़ यूसुफ़ ने तथा मंच संचालन प्रशिक्षुओं ने कुमारी ममता तथा शाम्भवी कुमारी ने किया।