गंगा ग्लोबल बीएड कालेज में तीन दिवसीय फिट इंडिया खेल महोत्सव का शुभारंभ

बेगूसराय : गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन (बीएड कालेज) रमजानपुर बेगूसराय में तीन दिवसीय फिट इंडिया खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। महोत्सव में सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। खेल महोत्सव में वाॅलीबाॅल, कबड्डी और शाॅट-पुट में प्रशिक्षु अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। प्रथम दिन वाॅलीबाॅल के लिए दो टीमें मैदान में उतरी। पहले टीम में शिवम कुमार (कैप्टन), सोनू कुमार, मनीष कुमार, रूपेश कुमार, दिवाकर कुमार, विशाल आनंद, बब्लू कुमार व कन्हैया कुमार तथा दूसरे टीम में छोटू कुमार (कैप्टन), आशीष कुमार, सौरभ कुमार, रिकेश कुमार, रौशन कुमार, सुदीप कुमार, अजीत कुमार और आदित्य कुमार खेलने के लिए वाॅलीबाॅल कोर्ड में पहुंचे।
गंगा ग्लोबल के खेल प्रशिक्षक प्रो. पिंटू कुमार ने रेफरी का काम किया। मैच तीन सेट का सम्पन्न करवाया गया। प्रथम सेट में छोटू कुमार की टीम ने जीत दर्ज की। सेकेंड सेट में शिवम की टीम ने जीत दर्ज किया। फाईनल राउंड में छोटू कुमार की टीम विजेता रही।
खेल के आरंभ में प्रो परवेज यूसुफ और प्रो. विपिन कुमार ने खेलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। टाॅस द्वारा खेल आरंभ किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने खेल का महत्व बताया और भावी शिक्षकों को खेल के प्रति जागरूक रहने को कहा। खेलने से स्वास्थ्य लाभ के साथ अनुशासन की भावना विकसित होती है। उक्त अवसर पर कालेज के प्राध्यापक, कार्यालयकर्मी व प्रशिक्षु उपस्थित थे।