गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर स्थित गंगा ग्लोबल बीएड कालेज, गंगा ग्लोबल एमबीए कालेज और गंगा ग्लोबल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर संयुक्त रूप से भव्य समारोह का आयोजन किया गया। ब्रजेश कुमार फाउंडेशन के सचिव एवं गंगा डेयरी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगा लहराया। मौके पर प्रमुख रूप से एमएलसी सर्वेश कुमार, बीएड कालेज के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार, एमबीए कालेज के प्राचार्य डॉ. सुधा कुमारी झा व गंगा ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर आकर्षक तिरंगा यात्रा निकाला गया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्र -छात्राओं‌ ने लोगों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर के निदेशक सह एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि आजादी का मतलब और अपने दायित्व को समझने की जरूरत है। भारत का भविष्य सामने बैठे आप सभी लोग हैं। भारत के भविष्य को संवारने के लिए रचनात्मक कार्यों में सभी को लगना होगा। उन्होंने अमर शहीद व स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं
ब्रजेश कुमार फाउंडेशन के सचिव एवं गंगा डेयरी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश कुमार ने
कहा कि लंबे संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली है। इसे संभालकर रखने की जिम्मेदारी आप सब की है।
मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल एमबीए कालेज, बीएड कालेज व गंगा ग्लोबल स्कूल के छात्र -छात्राओं‌ ने जब तिरंगा झंडा हाथ में लिए यात्रा आरंभ की तो भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे, देश की रक्षा कौन करेगा – हम करेंगे, हम करेंगे से गूंज उठा।कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ नीरज कुमार प्राचार्य ने किया।
कविता पाठ, गीत, नृत्य, भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में बीएड कालेज की प्रशिक्षु स्वीटी कुमारी, हर्षिता कुमारी, जयश्री, शाम्भवी कुमारी, लिपि कुमारी, अपराजिता कुमारी, डाॅली कुमारी, सलोनी कुमारी, चांदनी कुमारी, कृष्ण कुमार, सुप्रिया कुमारी प्रमुख रूप से शामिल रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन प्रो. परवेज़ यूसुफ़ तथा मंच संचालन पल्लवी कुमारी ने किया।
कॉलेज परिसर के दिनकर सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य-गीत के साथ ही भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।