Category Archives: Uncategorized

गंगा ग्लोबल बीएड कालेज ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

मातृभाषा की महत्ता को समझे, व्यवहार में लाने का करें प्रयास : प्राचार्य डॉ नीरज कुमार

आपसी बातचीत में हो रही मातृभाषा की उपेक्षा चिंताजनक

गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन बेगूसराय में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षुओं ने अपनी-अपनी मातृभाषा यथा मैथिली, अंगिका, मगही में भाषण एवं लोकगीत गाकर समारोह को यादगार बना दिया।
प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि भाषा की महत्ता इतनी है पाकिस्तान का विभाजन हो गया और बंगलादेश राष्ट्र बन गया। लेकिन बिहार की बात करें तो अधिकांश लोग आपसी बातचीत या घर में मातृभाषा का प्रयोग बोलचाल में भी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि मातृभाषा की उपेक्षा चिंता जनक स्थिति में पहुंच गई है।
दक्षिण भारत में लोग मातृभाषा में बातचीत करना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं बांग्लाभाषी व पंजाबी भाषा का प्रयोग लोग धड़ल्ले से करते हैं। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम तभी सफल होगा जब हम अपने मातृभाषा को व्यवहार में लाने का संकल्प लें।
सहायक प्राध्यापक प्रो. सुधाकर पांडेय, डॉ. कामायनी कुमारी तथा प्रो. अमर कुमार ने मैथिली लोकगीत का गायन कर खूब तालियां बटोरीं वहीं सहायक प्राध्यापक प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. विपिन कुमार एवं डॉ. अनीथा एस ने मातृभाषा को अभिव्यक्ति का माध्यम के साथ इसकी विशेषता बताई। सरस्वती वंदना प्रशिक्षु कंचन कुमारी, चांदनी कुमारी, राखी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, डॉली कुमारी, रौशनी कुमारी व चांदनी ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. कामायनी कुमारी ने आरंभ में मातृभाषा के महत्व को बताया और कहा कि हमें अपनी मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए।
मातृभाषा में भाषण दिया रितु भारती, अपराजिता कुमारी, नीलू कुमारी, विशाल कुमार, कुलदीप कुमार, कृष्ण कुमार ने तथा समूह लोकगीत व कविता प्रस्तुत किया रौशनी, अमलेश कुमार, मनोज कुमार, दिव्या कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, शाहीन प्रवीण, चांदनी, राखी, डॉली, कंचन कुमारी, नेहा कुमारी, लिपि कुमारी, जयश्री, हर्षिता कुमारी, स्वीटी कुमारी ने। धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक प्रो. विपिन कुमार तथा मंच संचालन प्रशिक्षु मोनू कुमार एवं श्रृष्टि गौतम ने किया।

गंगा ग्लोबल बी0एड0 कालेज के प्रशिक्षुओं ने शहीद दिवस पर दिया श्रद्धांजलि।

गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन ने शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
कार्यक्रम के आरंभ में दो मिनट का मौन रखा गया तथा महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात बापू का प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए प्रशिक्षु मोनी कुमारी, हर्षिता कुमारी तथा मेधा कुमारी ने प्रस्तुत किया तथा रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम भजन को आईसा कुमारी, लिपि कुमारी हिमरेणु कुमारी, शाम्भवी कुमारी, लिपि कुमारी ने तथा सावरमति के संत तूने कर दिया कमाल को प्रस्तुत किया रीतेश कुमार, अभिलाषा कुमारी, पूजा कुमारी, प्रतिमा कुमारी व भारती ने। कविता एवं विचारों को साझा किया मोनी कुमारी, कायनात, शाहीन प्रवीण, चन्दा कुमारी, करिश्मा कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, रूची कुमारी, मोनी कुमारी, निशिका कुमारी, पल्लवी कुमारी, दिव्या कुमारी, प्रदीप कुमार, निपुण कुमार, कुलदीप कुमार, रीतेश कुमार, रितु भारती, चांदनी कुमारी, रौशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नेहा कुमारी, अंगुरी खातून, मौसम कुमारी, अनुराधा कुमारी आदि प्रशिक्षुओं ने।
गांधी जी के साधारण व्यक्तित्व और साधनापूर्ण जीवन ने सिर्फ भारत को ही नहीं, बल्कि विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का रास्ता दिखाया।
भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने में गांधी जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने भारत की आजादी, विकास और समृद्धि के लिए अपना जीवन तक बलिदान कर दिया।
सहायक प्राध्यापक प्रो सुधाकर पांडेय, प्रो परवेज़ यूसुफ़, प्रो अंजली, प्रो विपिन कुमार, डॉ कामायनी कुमारी, प्रो अमर  कुमार, डा अनिथा एस, डा अविनाश कुमार, प्रो पिंटू कुमार ने महात्मा गांधी के विचारों को साझा किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित किया। उक्त अवसर पर कार्यालय कर्मी प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे।
संयोजन किया प्रो परवेज़ यूसुफ़ ने तथा मंच संचालन प्रशिक्षुओं ने कुमारी ममता तथा शाम्भवी कुमारी ने किया।

गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में

गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में प्रबंधन समिति के सचिव अखिलेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया और कहा कि लाखों कुर्बानी के बाद हमें आज़ादी मिली आज ही दिन संविधान मिला। हमें अपने देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
निदेशक व एमएलसी सर्वेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र कोई भी हो दक्षता महत्वपूर्ण है उसे हासिल करें। पूरे मन से करें। केवल अच्छा नहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। झंडोत्तोलन के पश्चात् एमबीए एवं बीएड के प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और सद्भावना पर आधारित गीत-संगीत, नृत्य, लघु नाटक,भाषण एवं कविताओं की गई प्रस्तुति की गई।
उक्त अवसर पर डा.सुधा झा (प्राचार्य एमबीए), डा. नीरज कुमार (प्राचार्य बीएड), अनिल कुमार (प्राचार्य गंगा ग्लोबल स्कूल) कार्यक्रम प्रभारी प्रो.परवेज़ यूसुफ़ सहित गंगा ग्लोबल बीएड कालेज, गंगा ग्लोबल एमबीए कालेज तथा गंगा ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य, प्राध्यापक व शिक्षक, प्रशिक्षु, छात्र-छात्राएं तथा कार्यालयकर्मी आदि उपस्थित थे।

गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज ने गणित के जादूगर और देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को किया याद

श्रीनिवास रामानुजन का जीवन नवाचार के उत्प्रेरक के रूप में गणित की भूमिका को स्वीकार करने का अवसर प्रदान करता है : डाॅ. नीरज

गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन ने गणित के जादूगर और देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया। ज्ञातव्य हो कि भारत सरकार ने वर्ष 2012 से ही इस महान गणितज्ञ की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया था। समारोह के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक गण एवं प्रशिक्षुओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। प्रशिक्षुओं ने गणित से संबंधित समूह गीत, कविता, ग़ज़ल के साथ उनके जीवन संघर्ष को सुनाया। जिसे स्वीटी कुमारी, लिपि कुमारी, अभिलाषा रानी, राखी कुमारी, भारती कुमारी, पूजा कुमारी, मौसम कुमारी, अक्षय कुमार, निपुन कुमार तथा पूजा कुमारी ने प्रस्तुत किया।
अपने उद्घाटन भाषण में प्राचार्य डाॅ0 नीरज कुमार ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन ने 12 साल की उम्र में त्रिकोणमिति में महारथ हासिल कर ली थी। उन्होंने अपने जुनून और रूचि के दम पर दुनियाभर में नाम कमाया। ये हमें नवाचार के उत्प्रेरक के रूप में गणित की भूमिका को स्वीकार करने का अवसर प्रदान करता है। गणित की प्राध्यापिका डाॅ0 अनिथा एस0 ने श्रीनिवास रामानुजन के व्यक्तित्व के साथ गणित में उनके किये गये योगदान को याद किया और कहा कि गणित के ज्ञान का आधार निश्चित होता है जिससे उसपर विश्वास किया जा सकता है। प्रो0 बिनोद कुमार एवं डाॅ0 अविनाश कुमार ने श्रीनिवास रामानुजन के गणितीय यात्रा का वर्णन प्रशिक्षुओं को सुनाया और कहा कि मानव जीवन के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। प्रो0 परवेज़ यूसुफ़ ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय एवं महाविद्यालयों में श्रीनिवास रामानुजन जैसे महापुरुषों की जयंती और विभिन्न दिवसों को प्रमुखता के साथ मनाना चाहिए इससे छात्र-छात्राओं तथा प्रशिक्षुओं का ज्ञानवर्धन काफ़ी तेजी से होता है। उक्त अवसर पर प्रो.अमर कुमार प्रो.कुन्दन कुमार के साथ प्रकाश सिन्हा, मनीष कुमार अकेला तथा आलोक कुमार आदि प्राध्यापक गण व कार्यालयकर्मी उपस्थित थे।
कार्यक्रम संयोजन सहायक प्राध्यापक डाॅ0 अनिथा एस तथा मंच संचालन प्रशिक्षु कुलदीप कुमार ने किया।

गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन बेगूसराय ने रामधारी सिंह दिनकर की 115वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई

गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन बेगूसराय ने रामधारी सिंह दिनकर की 115वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई। कार्यक्रम से पूर्व केदारनाथ सिंह के प्रति दो मिनट मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उद्घाटन जिले के वरिष्ठ कवि प्रफुल्ल मिश्रा, प्राचार्य डाॅ0 नीरज कुमार, कार्यक्रम संयोजक डाॅ0 कामायनी कुमारी तथा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों ने दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से किया तथा दिनकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। उद्घाटन के पश्चात् प्राचार्य डाॅ0 नीरज कुमार व डाॅ0 कामायनी कुमारी ने समारोह के विशिष्ट अतिथि कवि प्रफुल्ल मिश्रा को अंगवस्त्र, पाग  से सम्मानित किया। प्रशिक्षुओं व प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कवि प्रफुल्ल मिश्रा जी ने स्वरचित मुक्तक एवं कविता का रसास्वादन के साथ प्रशिक्षु को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डा.नीरज कुमार ने कहा कि सिमरिया को दुनिया दिनकर जी के कारण जानते हैं। दिनकर को जरूर पढ़ें।
कार्यक्रम संयोजक डाॅ0 कामायनी कुमारी ने अपने संबोधन में साहित्य का जीवन में महत्व बताया तथा दिनकर की पंक्तियों का पाठ किया।
कुमारी ममता, नेहा कुमारी, मोनु कुमार, जयश्री, अपराजिता कुमारी, हर्षिता कुमारी, रूचि मिश्रा, रीतेश कुमार, पुष्पांजली, लिपि कुमारी, सलोनी कुमारी, हिमरेणु कुमारी, कायानात ओबैसी, चाँदनी कुमारी, अमलेश कुमार, कुलदीप कुमार, सृष्टि गौतम, सुजीत कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, ऋषिकेश कुमार, आदर्श कुमार, चन्द्रकांत पाठक आदि प्रशिक्षुओं ने रामधारी सिंह दिनकर की अमर कृति का पाठ किया।
वहीं सृष्टि गौतम, कुलदीप कुमार, स्वीटी कुमारी, अमन कुमार, सुजीत कुमार, आदर्श कुमार ने वर्तमान परिदृश्य में दिनकर साहित्य की प्रासंगिकता पर अपना विचार प्रस्तुत किया।
समारोह में प्रो. विपिन कुमार, प्रो.सुधाकर पांडेय, प्रो.परवेज़ यूसुफ़, प्रो.अंजली व डा. अनीता एस. ने अपने विचारों को व्यक्त किया। उक्त अवसर पर प्रो. बिनोद कुमार, प्रो.अमर कुमार, डाॅ.अविनाश कुमार, प्रो.धनंजय कुमार, प्रो. कुंदन कूमार आदि सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे। समारोह के अंत में वरिष्ठ कवि प्रफुल्ल मिश्रा एव प्राचार्य डा. नीरज कुमार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मंच संचालन सत्र 2022-24 की प्रशिक्षु अमीषा कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो.सुधाकर पांडेय ने किया।

गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज में आयोजित तीन दिवसीय मेधा उत्सव प्रतियोगिता सम्पन्न

गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन बेगूसराय ने अपने स्थापना दिवस से पूर्व तीन दिवसीय मेधा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता के समापन पर निदेशक व एमएलसी सर्वेश कुमार ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां व खेलकूद भी आवश्यक है। इससे प्रशिक्षुओं का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। इससे विभिन्न प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। प्रतिभागियों को विशेष रूप से कहा कि सभी अपना रिज़्युम मजबूत करे। उसमें रचनात्मक गतिविधियां भी शामिल करें। प्राचार्य डाॅ. नीरज कुमार ने कहा कि जीवन में प्रतियोगिताओं से घबराना नहीं चाहिए। प्रतियोगिता अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. परवेज़ यूसुफ़ ने बताया कि प्रतियोगिता में गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज के अलावा कमला भुवनेश्वर बी.एड. काॅलेज, चाणक्या बी.एड. काॅलेज, सुरेन्द्र बी.एड. काॅलेज के प्रशिक्षु उपस्थित थे। प्रतियोगिता में 14 विधाओं को शामिल किया गया था जिसमें लगभग 200 प्रतिभागी शामिल हुए।
वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में सोशल मीडिया की भूमिका पर निबंध लेखन, आशुभाषण, चित्रकला, क्राफ्ट, 100 मीटर रेस महिला एवं पुरुष, शाॅट पुट महिला एवं पुरुष, बाॅलीवाॅल, लोकगीत, सुगम संगीत, समूह लोकगीत एवं एकल नृत्य के साथ एकल अभिनय की प्रतियोगिता आयोजित की गई। 
निबंध लेखन में प्रथम निशांत कुमार, द्वितीय कृति रानी तथा तृतीय स्थान दिव्या कुमारी, आशु भाषण में प्रथम पल्लवी कुमारी, द्वितीय अमन कुमार तथा तृतीय स्थान मनोज कुमार ने प्राप्त किया। चित्रकला में स्मिता कुमारी, निकिता कुमारी व प्रियंका कुमारी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह क्राफ्ट में सुशांत कुमार, अजय कुमार, ममता कुमारी, सौ मीटर रेस महिला वर्ग में पिंकी कुमारी, निकिता कुमारी, सलोनी कुमारी ने, पुरूष वर्ग में अजय कुमार, रोहित कुमार, रंजन राज ने स्थान प्राप्त किया। शाॅट पुट महिला वर्ग में स्मिता कुमारी, पिंकी कुमारी तथा अनुराधा कुमारी व पुरूष वर्ग में कुलदीप कुमार, रोहित कुमार व रजनीश कुमार ने स्थान प्राप्त किया। लोकगीत में रितेश कुमार, साधना कुमारी व चन्द्रकांत राय तथा सुगम संगीत में रूचि कुमारी, प्रियंका कुमारी व सुनील कुमार ने स्थान प्राप्त किया साथ ही सुगम संगीत में विशेष सांत्वना अमीषा कुमारी को मिला। समूह लोकगीत में कमला भुवनेश्वर बी.एड. काॅलेज की अन्नु भारद्वाज एवं कुमारी मधुप्रिया समूह को प्रथम तथा खुशबु कुमारी, छोटी कुमारी, सुषमा कुमारी, मुस्कान कुमारी, रश्मि कुमारी, श्वेता कुमारी, वर्षा कुमारी व प्रिति कुमारी समूह को तृतीय तथा गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज की स्वीटी कुमारी, हर्षिता कुमारी, जयश्री, अपराजिता व मीना हंसदा के समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज की जयश्री ने प्रथम, प्रियंका कुमारी ने द्वितीय, तथा कमला भुवनेश्वर बी.एड. काॅलेज की श्वेता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल अभिनय में गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज की श्रृष्टि गौतम ने प्रथम, निलू कुमारी ने द्वितीय तथा सुरेंद्र बी.एड. काॅलेज की स्वाती प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाॅलीवाॅल प्रतियोगिता में गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज के द्वित्तीय वर्ष के राजीव कुमार, एमएस धनंजय, सुशांत कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, प्रभात कुमार, अमन कुमार व रजनीश कुमार की टीम विजेता बनी। वहीं प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु की टीम उपविजेता रही। निर्णायक मंडल में जहां प्रो.सुधाकर पांडेय, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. डी. न्याज़, डाॅ.कामायनी कुमारी, प्रो. अंजली कुमारी, प्रो. अमर कुमार, प्रो. पिंटू कुमार, प्रो. परवेज़ यूसुफ़ उपस्थित थे वहीं संगीत में जिले के जाने माने गायक व संगीत शिक्षक रूपेश कुमार थे वहीं कमला भुवनेश्वर की संगीत प्राध्यापक डाॅ. सोनम कुमारी, गंगा ग्लोबल स्कूल की संगीत शिक्षिका सुशीला कुमारी तथा नाल वादक नन्दराज थे। सभी प्राध्यापकों के साथ प्रो. बिनोद कुमार, प्रो. विपिन कुमार, डाॅ. एस. अनिथा, डाॅ. अविनाश कुमार, डाॅ. कुन्दन कुमार, प्रो. धनंजय कुमार के अलावा कार्यालयकर्मी प्रकाश सिन्हा, मनीष कुमार व आलोक कुमार ने भी सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं।