Category Archives: Uncategorized
SWACHCHTA PAKHWADA 2023
गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन बेगूसराय ने रामधारी सिंह दिनकर की 115वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई
गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन बेगूसराय ने रामधारी सिंह दिनकर की 115वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई। कार्यक्रम से पूर्व केदारनाथ सिंह के प्रति दो मिनट मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उद्घाटन जिले के वरिष्ठ कवि प्रफुल्ल मिश्रा, प्राचार्य डाॅ0 नीरज कुमार, कार्यक्रम संयोजक डाॅ0 कामायनी कुमारी तथा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों ने दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से किया तथा दिनकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। उद्घाटन के पश्चात् प्राचार्य डाॅ0 नीरज कुमार व डाॅ0 कामायनी कुमारी ने समारोह के विशिष्ट अतिथि कवि प्रफुल्ल मिश्रा को अंगवस्त्र, पाग से सम्मानित किया। प्रशिक्षुओं व प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कवि प्रफुल्ल मिश्रा जी ने स्वरचित मुक्तक एवं कविता का रसास्वादन के साथ प्रशिक्षु को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डा.नीरज कुमार ने कहा कि सिमरिया को दुनिया दिनकर जी के कारण जानते हैं। दिनकर को जरूर पढ़ें।
कार्यक्रम संयोजक डाॅ0 कामायनी कुमारी ने अपने संबोधन में साहित्य का जीवन में महत्व बताया तथा दिनकर की पंक्तियों का पाठ किया।
कुमारी ममता, नेहा कुमारी, मोनु कुमार, जयश्री, अपराजिता कुमारी, हर्षिता कुमारी, रूचि मिश्रा, रीतेश कुमार, पुष्पांजली, लिपि कुमारी, सलोनी कुमारी, हिमरेणु कुमारी, कायानात ओबैसी, चाँदनी कुमारी, अमलेश कुमार, कुलदीप कुमार, सृष्टि गौतम, सुजीत कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, ऋषिकेश कुमार, आदर्श कुमार, चन्द्रकांत पाठक आदि प्रशिक्षुओं ने रामधारी सिंह दिनकर की अमर कृति का पाठ किया।
वहीं सृष्टि गौतम, कुलदीप कुमार, स्वीटी कुमारी, अमन कुमार, सुजीत कुमार, आदर्श कुमार ने वर्तमान परिदृश्य में दिनकर साहित्य की प्रासंगिकता पर अपना विचार प्रस्तुत किया।
समारोह में प्रो. विपिन कुमार, प्रो.सुधाकर पांडेय, प्रो.परवेज़ यूसुफ़, प्रो.अंजली व डा. अनीता एस. ने अपने विचारों को व्यक्त किया। उक्त अवसर पर प्रो. बिनोद कुमार, प्रो.अमर कुमार, डाॅ.अविनाश कुमार, प्रो.धनंजय कुमार, प्रो. कुंदन कूमार आदि सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे। समारोह के अंत में वरिष्ठ कवि प्रफुल्ल मिश्रा एव प्राचार्य डा. नीरज कुमार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मंच संचालन सत्र 2022-24 की प्रशिक्षु अमीषा कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो.सुधाकर पांडेय ने किया।
गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज में आयोजित तीन दिवसीय मेधा उत्सव प्रतियोगिता सम्पन्न
गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन बेगूसराय ने अपने स्थापना दिवस से पूर्व तीन दिवसीय मेधा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता के समापन पर निदेशक व एमएलसी सर्वेश कुमार ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां व खेलकूद भी आवश्यक है। इससे प्रशिक्षुओं का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। इससे विभिन्न प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। प्रतिभागियों को विशेष रूप से कहा कि सभी अपना रिज़्युम मजबूत करे। उसमें रचनात्मक गतिविधियां भी शामिल करें। प्राचार्य डाॅ. नीरज कुमार ने कहा कि जीवन में प्रतियोगिताओं से घबराना नहीं चाहिए। प्रतियोगिता अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. परवेज़ यूसुफ़ ने बताया कि प्रतियोगिता में गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज के अलावा कमला भुवनेश्वर बी.एड. काॅलेज, चाणक्या बी.एड. काॅलेज, सुरेन्द्र बी.एड. काॅलेज के प्रशिक्षु उपस्थित थे। प्रतियोगिता में 14 विधाओं को शामिल किया गया था जिसमें लगभग 200 प्रतिभागी शामिल हुए।
वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में सोशल मीडिया की भूमिका पर निबंध लेखन, आशुभाषण, चित्रकला, क्राफ्ट, 100 मीटर रेस महिला एवं पुरुष, शाॅट पुट महिला एवं पुरुष, बाॅलीवाॅल, लोकगीत, सुगम संगीत, समूह लोकगीत एवं एकल नृत्य के साथ एकल अभिनय की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
निबंध लेखन में प्रथम निशांत कुमार, द्वितीय कृति रानी तथा तृतीय स्थान दिव्या कुमारी, आशु भाषण में प्रथम पल्लवी कुमारी, द्वितीय अमन कुमार तथा तृतीय स्थान मनोज कुमार ने प्राप्त किया। चित्रकला में स्मिता कुमारी, निकिता कुमारी व प्रियंका कुमारी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह क्राफ्ट में सुशांत कुमार, अजय कुमार, ममता कुमारी, सौ मीटर रेस महिला वर्ग में पिंकी कुमारी, निकिता कुमारी, सलोनी कुमारी ने, पुरूष वर्ग में अजय कुमार, रोहित कुमार, रंजन राज ने स्थान प्राप्त किया। शाॅट पुट महिला वर्ग में स्मिता कुमारी, पिंकी कुमारी तथा अनुराधा कुमारी व पुरूष वर्ग में कुलदीप कुमार, रोहित कुमार व रजनीश कुमार ने स्थान प्राप्त किया। लोकगीत में रितेश कुमार, साधना कुमारी व चन्द्रकांत राय तथा सुगम संगीत में रूचि कुमारी, प्रियंका कुमारी व सुनील कुमार ने स्थान प्राप्त किया साथ ही सुगम संगीत में विशेष सांत्वना अमीषा कुमारी को मिला। समूह लोकगीत में कमला भुवनेश्वर बी.एड. काॅलेज की अन्नु भारद्वाज एवं कुमारी मधुप्रिया समूह को प्रथम तथा खुशबु कुमारी, छोटी कुमारी, सुषमा कुमारी, मुस्कान कुमारी, रश्मि कुमारी, श्वेता कुमारी, वर्षा कुमारी व प्रिति कुमारी समूह को तृतीय तथा गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज की स्वीटी कुमारी, हर्षिता कुमारी, जयश्री, अपराजिता व मीना हंसदा के समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज की जयश्री ने प्रथम, प्रियंका कुमारी ने द्वितीय, तथा कमला भुवनेश्वर बी.एड. काॅलेज की श्वेता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल अभिनय में गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज की श्रृष्टि गौतम ने प्रथम, निलू कुमारी ने द्वितीय तथा सुरेंद्र बी.एड. काॅलेज की स्वाती प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाॅलीवाॅल प्रतियोगिता में गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज के द्वित्तीय वर्ष के राजीव कुमार, एमएस धनंजय, सुशांत कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, प्रभात कुमार, अमन कुमार व रजनीश कुमार की टीम विजेता बनी। वहीं प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु की टीम उपविजेता रही। निर्णायक मंडल में जहां प्रो.सुधाकर पांडेय, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. डी. न्याज़, डाॅ.कामायनी कुमारी, प्रो. अंजली कुमारी, प्रो. अमर कुमार, प्रो. पिंटू कुमार, प्रो. परवेज़ यूसुफ़ उपस्थित थे वहीं संगीत में जिले के जाने माने गायक व संगीत शिक्षक रूपेश कुमार थे वहीं कमला भुवनेश्वर की संगीत प्राध्यापक डाॅ. सोनम कुमारी, गंगा ग्लोबल स्कूल की संगीत शिक्षिका सुशीला कुमारी तथा नाल वादक नन्दराज थे। सभी प्राध्यापकों के साथ प्रो. बिनोद कुमार, प्रो. विपिन कुमार, डाॅ. एस. अनिथा, डाॅ. अविनाश कुमार, डाॅ. कुन्दन कुमार, प्रो. धनंजय कुमार के अलावा कार्यालयकर्मी प्रकाश सिन्हा, मनीष कुमार व आलोक कुमार ने भी सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं।
जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता : बिहार सरकार
गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज में हिन्दी दिवस समारोह के साथ तीन दिवसीय मेधा उत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ
बेगूसराय । गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन रमज़ानपुर बेगूसराय में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही तीन दिवसीय मेधा उत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक व विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार, बी.एड. कालेज के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार, एमबीए की प्राचार्य डाॅ. श्रीमती सुधा झा, गंगा ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य अनिल सिंह, प्रो.सुधाकर पांडेय, प्रो.बिनोद कुमार, प्रो.अमर कुमार, प्रो.परवेज़ यूसुफ़, प्रो.अभिजीत कुमार, डाॅ. एस अनिथा आदि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन भाषण करते हुए एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि हिन्दी पूरे विश्व में तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। 132 देशों में भारतीय रहते हैं और लगभग सभी हिन्दी बोलते हैं। हमें अपनी भाषा पर गर्व है।
इस मौके पर जिला स्तरीय आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षु पल्लवी कुमारी को तथा सक्रियता के साथ लगातार गतिविधियों को संचालित करने के लिए सहायक प्राध्यापक प्रो.परवेज़ यूसुफ़ को काॅलेज की ओर से सम्मानित राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देने की भी घोषणा की गई।
प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि हिन्दी हमारी माता है। हिन्दी के माध्यम से राष्ट्र को एकसूत्र में पिरोया जा सकता है।
एमबीए काॅलेज की प्राचार्य डाॅ. सुधा झा ने कहा कि हिन्दी स्मृद्ध भाषा है। हमें इसका अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए।
तदुपरांत प्रो. डी नियाज़ और डाॅ. एस. अनिथा की देखरेख में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। विषय था- वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में सोशल मीडिया की भूमिका जिसमें 64 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आशु भाषण प्रतियोगिता में क़ायनात ओवैसी, कुमारी ममता, पल्लवी कुमारी, मनोज कुमार, चन्द्राजीत कुमार सिन्ह, अमन कुमार, सुशील कुमार, प्रतीभा कुमारी ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल के सदस्य में प्रो.सुधाकर पांडेय, प्रो.राजीव कुमार, प्रो.कुन्दन कुमार, प्रो. डी नियाज़ आदि थे। कार्यक्रम संयोजक प्रो.परवेज़ यूसुफ़ ने बताया कि ये मेधा उत्सव प्रतियोगिता 16 सितम्बर तक चलेगा जिसमें निबंध लेखन, आशु भाषण, चित्रकला एवं क्राफ्ट, खेल कूद में गोला फेक, डिस्कस थ्रो व 100 मीटर दौड़ के साथ लोकगीत, लोकनृत्य व एकल अभिनय की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। 19 सितम्बर को गंगा ग्लोबल बीएड काॅलेज का स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि गंगा ग्लोबल बीएड काॅलेज की स्थापना 2013 में हुई थी। इसे जिले का प्रथम बीएड काॅलेज होने का गौरव प्राप्त है। सफलता के दस वर्ष पूरे होने पर ये समारोह आयोजित है।
नेहा कुमारी, ऋतु कुमारी, मोनू कुमार, विकास कुमार, कु. ममता, पल्लवी कुमार, कौशल कुमार, अमलेश कुमार, चाँदनी कुमारी, पिंकी कुमारी, स्वाती कुमारी, हिमरेणु कुमारी, रुची कुमारी, मनीषा कुमारी, नीलू कुमारी, शाम्भवी कुमारी, मोनी कुमारी, चंदा कुमारी, अनुराधा कुमारी, ममता कुमारी, पल्लवी कुमारी, डॉली कुमारी, मनोज कुमार ने हिन्दी दिवस पर अपना विचार व्यक्त किया तथा कविता पाठ किया।
उक्त अवसर पर प्रो.कुन्दन कुमार आदि प्राध्यापकों के साथ कार्यालयकर्मी प्रकाश सिन्हा और आलोक कुमार के साथ 2022-24 एवं 2023-25 के ढेर सारे प्रशिक्षु उपस्थित थे।
गंगा ग्लोबल बी0एड0 काॅलेज के प्रशिक्षुओं ने मनाया विश्व साक्षरता दिवस
गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के सत्र 2022-24 एवं 2023-25 के प्रशिक्षुओं ने विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया। गोष्ठी का मुख्य विषय था वर्तमान समय में बिहार में साक्षरता दिवस समारोह की सार्थकता। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डाॅ0 नीरज कुमार ने किया। विषय प्रवेश करते हुए डाॅ0 कुमार ने कहा कि बिहार की साक्षरता दर थोड़ी कम है इसे बढ़ाने की जरूरत है साथ ही कहा कि तकनीकी रूप से भी हमें साक्षर होने की जरूरत है। ये वर्तमान समय की मांग है। प्रो.सुधाकर पांडेय ने कहा कि पहले साक्षर बने फिर शिक्षित बने। प्रशिक्षुओं ने साक्षरता के महत्व के साथ इसकी आवश्यकता तथा जागरूकता पर बल दिया। सुजीत कुमार ने साक्षरता पर आधारित लोकगीत गाया तथा कुमारी ममता ने केदारनाथ अग्रवाल की कविता प्रस्तुत किया। गोष्ठी में प्रतिभा कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, नीलू कुमारी, अमीषा कुमारी, दिव्या कुमारी, डॉली कुमारी, सुशांत कुमार, ममता कुमारी, सौम्या झा, अंगुरी खातून, लिपि कुमारी, आदर्श कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये। हिमरेणु कुमारी ने शिक्षा पर आधारित उक्त अवसर पर प्रो.सुधाकर पांडेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो.अंजली, डाॅ0 कामायनी कुमारी, प्रो. विपिन कुमार, प्रो.अमर कुमार, डाॅ0 एस अनिथा एस, डाॅ0 अविनाश कुमार, प्रो.धनंजय कुमार, प्रो. कुंदन कूमार आदि सहायक प्राध्यापक के साथ कार्यालयकर्मी प्रकाश सिन्हा व पुस्तकालय प्रभारी आलोक कुमार उपस्थित थे। मंच संचालन सत्र 2022-24 की प्रशिक्षु शिवानी और निशांत कुमार ने किया। कार्यक्रम संयोजक प्रो.विपिन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
गंगा ग्लोबल बी0एड0 काॅलेज ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर मनाया शिक्षक दिवस समारोह
गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के सत्र 2022-24 एवं 2023-25 के प्रशिक्षुओं ने शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन कर निदेशक एवं सभी प्राध्यापकों को सम्मानित किया।
समारोह का उद्घाटन संस्थान के निदेशक एवं बिहार विधानपरिषद सदस्य सर्वेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के पश्चात् निदेशक एवं सभी प्राध्यापकों के द्वारा डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया गया।
उद्घाटन भाषण में सर्वेश कुमार ने कहा कि आज डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समझने की जरूरत है। एक शिक्षक कितना सम्मानित हो सकता है ये उनके व्यक्तित्व को जानने व समझने से पता चलता है। आप जिस काम से जुड़े हैं उस काम को पूरी ईमानदारी से करें।
प्रो.सुधाकर पांडेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो.अंजली, डाॅ0 कामायनी कुमारी, प्रो. विपिन कुमार, प्रो.अमर कुमार, डाॅ0 अनिथा एस, डाॅ0 अविनाश कुमार, प्रो.धनंजय कुमार, प्रो.डी न्याज़, प्रो. कुंदन कूमार आदि सहायक प्राध्यापक
तथा कार्यालयकर्मी मनीष कुमार अकेला ने अपने सम्बोधन में डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया तथा प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी।
संगीत शिक्षिका सुशीला कुमारी ने संगीत निर्देशन में स्वागत गान हिमरेणु कुमारी, मनीषा कुमारी, लिपि कुमारी, कुमारी ममता, डाॅली कुमारी, ममता कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रोशनी कुमारी, साहिन प्रवीण, निधि कुमारी ने प्रस्तुत किया। समूह गीत में रूचि कुमारी, हर्षिता कुमारी, अंगूरी खातुन, जयश्री, स्वीटी कुमारी, राखी कुमारी, मोनी कुमारी, अपराजिता, मीना हंसदा शामिल थी।
शिक्षक दिवस की प्रासंगिकता पर प्रतिभा कुमारी, चंद्रजीत चौहान, पल्लवी कुमारी, भारती कुमारी ने भाषण प्रस्तुत किया। स्वाति प्रिया और सलोनी कुमारी ने कविता पाठ तथा एम एस धनंजय और रितेश कुमार के अलावा दिव्या कुमारी, शिवानी कुमारी, शिखा भारती, सौम्या कुमारी, सुमन कुमारी, अस्मिता कुमारी व शिखा कुमारी ने गायन की प्रस्तुति की।
आयोजक मंडल में सृष्टि गौतम, हर्षिता कुमारी, मोनू कुमार, अजय कुमार, विशाल कुमार, धनंजय कुमार, शामिल थे। चनद्रकांत पाठक अमन कुमार अंकित अशोक तथा अमलेश ने सहयोग किया।
मंच संचालन नेहा कुमारी और पल्लवी कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो.परवेज़ यूसुफ़ ने किया।
गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में धूम–धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
आज़ादी की गाथा नाटक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर स्थित गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन, गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, गंगा ग्लोबल स्कूल ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया। उक्त अवसर पर तीनों संस्थान के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार, डॉ. सुधा झा और अनिल सिंह, शिक्षक व प्राध्यापक के साथ प्रशिक्षु तथा छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। ट्रस्टी अखिलेश सिंह ने संबोधन कर 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बी0एड0 काॅलेज के साथ स्कूल के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। राष्ट्रीय गीत, देश भक्ति गीतों के साथ प्रो.परवेज़ यूसुफ़ द्वारा निर्देशित नाटक आज़ादी की गाथा का मंचन प्रशिक्षुओं ने किया। उक्त अवसर पर संस्थान के निदेशक व बिहार विधानपरिषद सदस्य सर्वेश कुमार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज़ादी और मनमानी में फर्क़ है इसे समझने की जरूरत है आगे कहा कि देश के विकास के लिए अपने दायित्वों का निर्वाह करने की ज़रूरत है। प्राचार्य डा0 नीरज कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं और प्राध्यापकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमें आज़ादी दिलवाने वाले शहीदों को याद रखने की जरूरत है। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. परवेज़ यूसुफ़ ने कहा कि प्रशिक्षुओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अवश्य शामिल होना चाहिए ताकि हम स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की कुर्बानियों को याद कर सकें।
ओ देश मेरे.., ऐ मेरे प्यारे वतन… आदि देशभक्ति गीतों में शाम्भवी कुमारी, हर्षिता कुमारी, अभिलाषा रानी, नीलू कुमारी, पल्लवी कुमारी, जागृति कुमारी, अंगुरी खातून, कंचन कुमारी, आईशा कुमारी, अपराजिता कुमारी, अनुराधा कुमारी, करिश्मा कुमारी, दिव्या कुमारी, हिमरेणु कुमारी, प्रिया कुमारी, ममता कुमारी, मनीषा कुमारी, कायनात ओवैसी, डाली कुमारी, पूजा कुमारी, अमीषा कुमारी, स्मिता कुमारी, शिखा कुमारी, सुमन कुमारी, शिखा भारती ने संगीत शिक्षिका सुशीला कुमारी के संगीत निर्देशन में भाग लिया। गंगा ग्लोबल स्कूल के बाल प्रतिभागियों ने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें सचिन, गोविंद, शिवम, नफीस, श्रेष्ठ, अक्षत, राधिका, मीठी, परी, मिंकू, शान्वि, निधि, रिया, सोनम व सौम्या ने भाग लिया। वहीं नाटक आज़ादी की गाथा में श्रृष्टि गौतम, जयश्री, पूजा कुमारी, लिपि कुमारी, सलोनी कुमारी, रूची कुमारी, मीना हांसदा, स्वाति प्रिया, अजय कुमार, रंजन राज, स्वीटी कुमारी, डाॅली कुमारी, मनीषा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, हिमरेणु कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रिया कुमारी, कुमारी ममता, पुष्पांजलि कुमारी, सुप्रिया, आशीष कुमार, मनोज कुमार, कुलदीप कुमार, मोनू कुमार, विशाल कुमार, अमलेश कुमार, अंकित कुमार ने अपनी-अपनी भूमिका का निर्वाह किया। हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषण में पल्लवी कुमारी, श्रृष्टि गौतम, लिपि कुमारी, शिवानी, अभिलाषा कुमारी, नीलू कुमारी, अंगूरी खातून ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. बिनोद कुमार, प्रो.विपिन कुमार, डाॅ0 कामायनी कुमारी, प्रो. अमर कुमार, डाॅ0.अनीथा एस, प्रो.धनंजय कुमार व डाॅ0 अविनाश कुमार, प्रो.डी. नियाज़ व कार्यालयकर्मी मनीष कुमार तथा प्रकाश सिन्हा के साथ आलोक कुमार आदि उपस्थित थे। मंच संचालन प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु कुमारी ममता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो.परवेज़ यूसुफ़ ने किया।
गंगा ग्लोबल बी0एड0 काॅलेज में कहो कहानी प्रेमचन्द की का आयोजन
गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं ने मुंशी प्रेमचन्द की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया। सर्व प्रथम प्राचार्य महोदय ने प्राध्यापकों व प्रशिक्षुओं के साथ तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम से पूर्व प्रशिक्षुओं ने पांच सौ शब्दों में प्रेमचंद की साहित्यिक दृष्टिकोण पर आलेख लिखा।
कार्यक्रम को प्राचार्य डाॅ0 नीरज कुमार ने आरंभ करते हुए कहा कि हिन्दी साहित्य में मुंशी प्रेमचंद ने ग्रामीण क्षेत्र को प्राथमिकता दी और आमजन की स्थिति को साहित्य का हिस्सा बनाया आगे उन्होंने प्रेमचंद की पंक्ति को कोड किया विपत्ति से बड़ा कोई विद्यालय नहीं होता। संयोजक व हिन्दी विभाग की प्राध्यापक डाॅ0 कामायनी कुमारी ने कहा कि आज हम प्रेमचन्द की 143वीं जयंती मना रहे हैं शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो उनकी कहानी से परिचित नहीं होगा। उनकी कहानियों में गांव की तस्वीर झलकती है। मुंशी प्रेमचंद के संबंध में प्रशिक्षु भारती कुमारी ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की तथा उनकी कहानी का
प्रसिद्ध संवाद कोड किया- क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात नहीं करोगे। प्रशिक्षुओं ने न सिर्फ़ प्रेमचन्द पर कविताओं का पाठ किया वहीं पंच परमेश्वर, नमक का दरोगा, पूस की रात आदि दर्जनों कहानियों का पाठ किया। कहानी का पाठ नेहा कुमारी, मोनू कुमार, श्रृष्टि गौतम, हर्षिता कुमारी, मनोज कुमार, अमलेश कुमार, विशाल कुमार, आशीष कुमार, लिपी कुमारी, नीकू कुमारी, मीणा कुमारी, शाम्भवी कुमारी, हिमरेणु, डॉली, जागृति, प्रतिमा आनंद, स्वाती प्रिया, सुप्रिया, रुची, प्रदीप, कुलदीप, भारती कुमारी, सलोनी कुमारी, रोशनी कुमारी, पल्लवी कुमारी, रीतेश कुमार, पूजा कुमारी, कंचन, विकास कुमार, नेहा कुमारी, रितु भारती आदि ने किया। इस अवसर पर प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. अंजली, प्रो. बिनोद कुमार, प्रो. विपिन कुमार, डाॅ0 कामायनी कुमारी, प्रो. अमर कुमार, प्रो. अनीथा एस, प्रो. धनंजय कुमार व डाॅ0 अविनाश कुमार व कार्यालयकर्मी मनीष कुमार तथा प्रकाश सिन्हा के साथ आलोक कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन के दौरान प्रो.परवेज़ यूसुफ़ ने कहा कि प्रेमचंद आज भी प्रासंगिक हैं। प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कहो कहानी प्रेमचन्द की के माध्यम से आप सभी ने दर्जनों कहानियों को सुनाया इसके लिए आप सभी प्रशिक्षु धन्यवाद के पात्र हैं। मंच संचालन प्रशिक्षु श्रृष्टि गौतम और मोनू कुमार ने किया।