गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर स्थित गंगा ग्लोबल बीएड कालेज, गंगा ग्लोबल एमबीए कालेज और गंगा ग्लोबल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर संयुक्त रूप से भव्य समारोह का आयोजन किया गया। ब्रजेश कुमार फाउंडेशन के सचिव एवं गंगा डेयरी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगा लहराया। मौके पर प्रमुख रूप से एमएलसी सर्वेश कुमार, बीएड कालेज के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार, एमबीए कालेज के प्राचार्य डॉ. सुधा कुमारी झा व गंगा ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर आकर्षक तिरंगा यात्रा निकाला गया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्र -छात्राओं‌ ने लोगों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर के निदेशक सह एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि आजादी का मतलब और अपने दायित्व को समझने की जरूरत है। भारत का भविष्य सामने बैठे आप सभी लोग हैं। भारत के भविष्य को संवारने के लिए रचनात्मक कार्यों में सभी को लगना होगा। उन्होंने अमर शहीद व स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं
ब्रजेश कुमार फाउंडेशन के सचिव एवं गंगा डेयरी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश कुमार ने
कहा कि लंबे संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली है। इसे संभालकर रखने की जिम्मेदारी आप सब की है।
मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल एमबीए कालेज, बीएड कालेज व गंगा ग्लोबल स्कूल के छात्र -छात्राओं‌ ने जब तिरंगा झंडा हाथ में लिए यात्रा आरंभ की तो भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे, देश की रक्षा कौन करेगा – हम करेंगे, हम करेंगे से गूंज उठा।कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ नीरज कुमार प्राचार्य ने किया।
कविता पाठ, गीत, नृत्य, भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में बीएड कालेज की प्रशिक्षु स्वीटी कुमारी, हर्षिता कुमारी, जयश्री, शाम्भवी कुमारी, लिपि कुमारी, अपराजिता कुमारी, डाॅली कुमारी, सलोनी कुमारी, चांदनी कुमारी, कृष्ण कुमार, सुप्रिया कुमारी प्रमुख रूप से शामिल रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन प्रो. परवेज़ यूसुफ़ तथा मंच संचालन पल्लवी कुमारी ने किया।
कॉलेज परिसर के दिनकर सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य-गीत के साथ ही भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

गंगा ग्लोबल बी.एड. कालेज ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर व्यापक पैमाने पर चलाया वृक्षारोपण कार्यक्रम

गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन बेगूसराय ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया। पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने एवं सभी प्रशिक्षुओं को पूरे सप्ताह अपने आस-पास के जगहों पर विभिन्न प्रकार के पौधे तथा वृक्षारोपण करने का कार्यक्रम बनाया गया है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नीरज कुमार ने कहा कि बच्चों के आने वाले भविष्य के लिए वृक्ष लगाना आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण आज समय की मांग है। बढ़ते तापमान और उपयुक्त मौसम के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता आवश्यक है। विभागीय सहायक प्राध्यापक प्रो. विपिन कुमार ने प्रशिक्षुओं को पर्यावरण के दुष्परिणाम से अवगत कराया और कहा कि आप अपने-अपने घरों, आप-पास के सार्वजनिक स्थलों, सड़कों के किनारे पर वृक्षारोपण कर एवं समाज में पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु जन-मानस में जागरूकता अभियान चलाकर पर्यावरण एवं मानवता की रक्षा हेतु एक दो पौधे अवश्य लगाएं और लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें। सहायक प्राध्यापक प्रो. परवेज़ यूसुफ़ ने प्रशिक्षुओं को बताया कि पर्यावरण के प्रति व्यापक रूप से जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाट्य प्रदर्शन, चित्रकला व पोस्टर प्रदर्शनी आदि भी एक सशक्त माध्यम हो सकता है। इसे प्रत्येक विद्यालय में किया जाना चाहिए। “आओ पर्यावरण बचाएं, अपना जीवन बेहतर बनाएं” नारे के साथ इस अभियान को सफल बनाने में गंगा ग्लोबल के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया- हिमरेणु कुमारी, मोनू कुमार, राखी कुमारी, नीतीश कुमार, अजय कुमार, अपराजिता कुमारी, आयशा राज, रूचित पटेल, डॉली कुमारी, नीलू कुमारी, धनंजय कुमार, श्रृष्टि गौतम, नेहा कुमारी, करिश्मा कुमारी, सलोनी कुमारी, हर्षिता कुमारी,  प्रिया कुमारी, जयश्री, नेहा कुमारी, जागृति कुमारी, रूचि कुमारी, निधि कुमारी, लिपि कुमारी, आकांक्षा कुमारी, मौसम कुमारी, पूजा कुमारी, कुमारी ममता तथा सुशील कुमार आदि शामिल हुए।

गंगा ग्लोबल बीएड कालेज में समावर्तन सह भावार्पण समारोह आयोजन

गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं ने सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं के लिए समावर्तन सह भावार्पण समारोह का आयोजन गुरुवार को किया।
इस विदाई समारोह का उद्घाटन संस्थान के निदेशक व बिहार विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार, प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार तथा द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में सर्वेश कुमार ने कहा कि आप सभी भावी शिक्षक हैं। शिक्षा का विषय समाज का प्रमुख विषय है। व्यक्तिगत स्किल आवश्यक है लेकिन इसका उपयोग समूह में करने की आवश्यकता है। प्राचार्य डॉ नीरज कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है। शिक्षा का अलख जगाने में शिक्षकों की महती भूमिका है। आप जीवन में सफल हों यही कामना है।
कार्यक्रम के आरंभ में हर्षिता, जयश्री, रूची, ममता और आईशा ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् पूजा कुमारी, कंचन कुमारी, कृष्ण कुमार, एम एस धनंजय, सुजीत कुमार, शिखा भारती, अमीषा कुमारी, अस्मिता कुमारी, प्रियंका कुमारी ने एकल व समूह गीत गाकर तालियां बटोरी। भारती कुमारी और पिंटू कुमार ने कालेज के दिनों को याद करने वाली कविता का पाठ किया। द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु अमन कुमार, शिवानी, प्रतिभा कुमारी, चन्द्रजीत, दिव्या कुमारी, आदर्श कुमार ने अपने दो वर्षों का अनुभव साझा किया। समारोह में सहायक प्राध्यापक प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. सुधाकर पांडेय, प्रो. अंजली, डॉ कामायनी कुमारी, प्रो. विपिन कुमार, प्रो. अमर कुमार, प्रो. पिंटू कुमार, डॉ अनीथा एस, डा अविनाश कुमार, प्रो. कुंदन कुमार ने संबोधन किया तथा प्रशिक्षुओं को जीवन में सफलता की कामना के साथ शुभकामनाएं दी।
उक्त अवसर पर मनीष कुमार, आलोक कुमार, प्रकाश सिन्हा के साथ प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुगण उपस्थित थे।

आयोजन समिति में प्रथम वर्ष के मोनू कुमार, विशाल कुमार, मुरारी कुमारी, अजय कुमार, अमलेश कुमार,  कुलदीप कुमार, विकास कुमार, रितेश कुमार, धनंजय कुमार तथा कृष्णा कुमार ने काफी मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
मंच संचालन सृष्टि गौतम और पूजा कुमारी ने किया।