आज़ादी की गाथा नाटक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर स्थित गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन, गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, गंगा ग्लोबल स्कूल ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया। उक्त अवसर पर तीनों संस्थान के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार, डॉ. सुधा झा और अनिल सिंह, शिक्षक व प्राध्यापक के साथ प्रशिक्षु तथा छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। ट्रस्टी अखिलेश सिंह ने संबोधन कर 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बी0एड0 काॅलेज के साथ स्कूल के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। राष्ट्रीय गीत, देश भक्ति गीतों के साथ प्रो.परवेज़ यूसुफ़ द्वारा निर्देशित नाटक आज़ादी की गाथा का मंचन प्रशिक्षुओं ने किया। उक्त अवसर पर संस्थान के निदेशक व बिहार विधानपरिषद सदस्य सर्वेश कुमार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज़ादी और मनमानी में फर्क़ है इसे समझने की जरूरत है आगे कहा कि देश के विकास के लिए अपने दायित्वों का निर्वाह करने की ज़रूरत है। प्राचार्य डा0 नीरज कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं और प्राध्यापकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमें आज़ादी दिलवाने वाले शहीदों को याद रखने की जरूरत है। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. परवेज़ यूसुफ़ ने कहा कि प्रशिक्षुओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अवश्य शामिल होना चाहिए ताकि हम स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की कुर्बानियों को याद कर सकें।
ओ देश मेरे.., ऐ मेरे प्यारे वतन… आदि देशभक्ति गीतों में शाम्भवी कुमारी, हर्षिता कुमारी, अभिलाषा रानी, नीलू कुमारी, पल्लवी कुमारी, जागृति कुमारी, अंगुरी खातून, कंचन कुमारी, आईशा कुमारी, अपराजिता कुमारी, अनुराधा कुमारी, करिश्मा कुमारी, दिव्या कुमारी, हिमरेणु कुमारी, प्रिया कुमारी, ममता कुमारी, मनीषा कुमारी, कायनात ओवैसी, डाली कुमारी, पूजा कुमारी, अमीषा कुमारी, स्मिता कुमारी, शिखा कुमारी, सुमन कुमारी, शिखा भारती ने संगीत शिक्षिका सुशीला कुमारी के संगीत निर्देशन में भाग लिया। गंगा ग्लोबल स्कूल के बाल प्रतिभागियों ने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें सचिन, गोविंद, शिवम, नफीस, श्रेष्ठ, अक्षत, राधिका, मीठी, परी, मिंकू, शान्वि, निधि, रिया, सोनम व सौम्या ने भाग लिया। वहीं नाटक आज़ादी की गाथा में श्रृष्टि गौतम, जयश्री, पूजा कुमारी, लिपि कुमारी, सलोनी कुमारी, रूची कुमारी, मीना हांसदा, स्वाति प्रिया, अजय कुमार, रंजन राज, स्वीटी कुमारी, डाॅली कुमारी, मनीषा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, हिमरेणु कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रिया कुमारी, कुमारी ममता, पुष्पांजलि कुमारी, सुप्रिया, आशीष कुमार, मनोज कुमार, कुलदीप कुमार, मोनू कुमार, विशाल कुमार, अमलेश कुमार, अंकित कुमार ने अपनी-अपनी भूमिका का निर्वाह किया। हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषण में पल्लवी कुमारी, श्रृष्टि गौतम, लिपि कुमारी, शिवानी, अभिलाषा कुमारी, नीलू कुमारी, अंगूरी खातून ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. बिनोद कुमार, प्रो.विपिन कुमार, डाॅ0 कामायनी कुमारी, प्रो. अमर कुमार, प्रो.अनीथा एस, प्रो.धनंजय कुमार व डाॅ0 अविनाश कुमार, प्रो.डी. नियाज़ व कार्यालयकर्मी मनीष कुमार तथा प्रकाश सिन्हा के साथ आलोक कुमार आदि उपस्थित थे। मंच संचालन प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु कुमारी ममता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो.परवेज़ यूसुफ़ ने किया।