गंगा ग्लोबल बीएड कालेज में समावर्तन सह भावार्पण समारोह आयोजन

गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं ने सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं के लिए समावर्तन सह भावार्पण समारोह का आयोजन गुरुवार को किया।
इस विदाई समारोह का उद्घाटन संस्थान के निदेशक व बिहार विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार, प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार तथा द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में सर्वेश कुमार ने कहा कि आप सभी भावी शिक्षक हैं। शिक्षा का विषय समाज का प्रमुख विषय है। व्यक्तिगत स्किल आवश्यक है लेकिन इसका उपयोग समूह में करने की आवश्यकता है। प्राचार्य डॉ नीरज कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है। शिक्षा का अलख जगाने में शिक्षकों की महती भूमिका है। आप जीवन में सफल हों यही कामना है।
कार्यक्रम के आरंभ में हर्षिता, जयश्री, रूची, ममता और आईशा ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् पूजा कुमारी, कंचन कुमारी, कृष्ण कुमार, एम एस धनंजय, सुजीत कुमार, शिखा भारती, अमीषा कुमारी, अस्मिता कुमारी, प्रियंका कुमारी ने एकल व समूह गीत गाकर तालियां बटोरी। भारती कुमारी और पिंटू कुमार ने कालेज के दिनों को याद करने वाली कविता का पाठ किया। द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु अमन कुमार, शिवानी, प्रतिभा कुमारी, चन्द्रजीत, दिव्या कुमारी, आदर्श कुमार ने अपने दो वर्षों का अनुभव साझा किया। समारोह में सहायक प्राध्यापक प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. सुधाकर पांडेय, प्रो. अंजली, डॉ कामायनी कुमारी, प्रो. विपिन कुमार, प्रो. अमर कुमार, प्रो. पिंटू कुमार, डॉ अनीथा एस, डा अविनाश कुमार, प्रो. कुंदन कुमार ने संबोधन किया तथा प्रशिक्षुओं को जीवन में सफलता की कामना के साथ शुभकामनाएं दी।
उक्त अवसर पर मनीष कुमार, आलोक कुमार, प्रकाश सिन्हा के साथ प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुगण उपस्थित थे।

आयोजन समिति में प्रथम वर्ष के मोनू कुमार, विशाल कुमार, मुरारी कुमारी, अजय कुमार, अमलेश कुमार,  कुलदीप कुमार, विकास कुमार, रितेश कुमार, धनंजय कुमार तथा कृष्णा कुमार ने काफी मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
मंच संचालन सृष्टि गौतम और पूजा कुमारी ने किया।